रायपुर: मेडिकल कॉलेज में होगी कोविड 19 की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी - जांच की प्रकिया
राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोविड 19 की जांच के लिए अप्रूवल मिल गया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अप्रूवल मिलने से अब जांच की प्रकिया में तेजी आएगी.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री, टीएस सिंहदेव
रायपुर: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को जांच के लिए अप्रूवल मिल गया है. मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. सिंहदेव ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में यह राहत देने वाली खबर है. अब जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी. अब हम दिनभर में 100 या 120 टेस्ट कर पाएंगे.
छत्तीसगढ़ में जांच करने के लिए जिन प्राइवेट लैब को चुना गया है, वहां अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. ये लैब सैम्पल लेकर दिल्ली भेजेगी, जो बिना विमान सेवा के मुमकिन नहीं है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग का काम शुरू होना राहत भरी खबर है.
Last Updated : Apr 14, 2020, 12:49 PM IST