फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, कहीं महामारी के विकराल रूप का आगाज तो नहीं! - Mysterious Pneumonia
Chhattisgarh Corona cases increased छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. कोरोना के केस मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले थम गए थे. कई दिनों से कोरोना के एक भी केस नहीं मिल रहे थे. लेकिन गुरुवार को कोरोना के एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि शुक्रवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इस बीच चीन में एक नई बीमारी पनप रही है. रहस्यमय निमोनिया की चपेट में चीन आ गया है. इस नई महामारी ने पूरे विश्व को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. यही कारण है कि फिर से कोरोना के केस बढ़ने से छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीज:छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1173507 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मृतकों की संख्या 14190 है.
क्या है कोरोना महामारी:कोरोना से पीड़ित मरीज को सर्दी खासी के साथ ही बुखार की शिकायत होती है. इस बीमारी में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक इन्फेक्शन आसानी से फैल जाता है. इसके साथ ही मरीज को काफी कमजोरी होती है. इम्युनिटी कम होने पर मरीज की मौत हो जाती है. यही कारण है कि पूरे विश्व में कोरोना से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से हर दिन होती थी सैकड़ों की मौत:साल 2019 में चीन के वुहान शहर से निकली कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में मौत का तांडव मचा रखा था. कोरोना से हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही थी. 2019 के दिसंबर माह में चीन में इस महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसके बाद अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आने लगा. भारत में भी 2020 के जनवरी माह के बाद से महामारी ने दस्तक दे दी थी. अस्पतालों कोरोना से मरने वालों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही थी. हर दिन बढ़ते मामलों के बाद पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया था. हर देश में कोरोना के कारण देशबंदी जैसे हालात थे. इसके कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी.
फिर चीन में पनपी रहस्यमय निमोनिया ने बढ़ाई चिंता: चीन में इन दिनों रहस्यमय निमोनिया ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हर दिन इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. रहस्यमय निमोनिया के बढ़ते केस ने एक बार फिर कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में कई दिनों के बाद कोरोना के केस मिलने से स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है.