छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टूटे सभी रिकॉर्ड: 4,563 नए मरीज और 28 की मौत - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 घंटे के भीतर 4 हजार 563 कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह प्रदेश में एक दिन में मरीजों के मिलने की अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Mar 31, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:40 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. बुधवार को अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 4 हजार 563 नए केस मिले हैं. वहीं 28 लोग जिंदगी की जंग हार गए. 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीज मिले थे. 30 मार्च को मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 108 पहुंच गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और कोरोना के अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट

अकेले राजधानी रायपुर में बुधवार को 1291 नए मरीज मिले हैं. अब रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 469 हो गई है. वहीं 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

जानिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट का रेट

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में भी बुधवार को 1199 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 55 हो गई है. यानी एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर वन हो गया है.

बुधवार को प्रदेश में हुए 38,420 कोरोना टेस्ट

राज्य में लगातार कोरोना के टेस्ट बढ़ाने की बात की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को राज्य में 38,420 कोरोना के टेस्ट हुए.

1 अप्रैल से 45+ उम्र वालों को लगेगी कोराना वैक्सीन

एक्टिव केस 25,000 से पार

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,000 से ज्यादा हो चुकी है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,529 पहुंच गई है.

इन 5 जिलों में सबसे खराब स्थिति-

जिला नए मरीज कुल एक्टिव केस
दुर्ग 1199 9055
रायपुर 1291 6469
राजनांदगांव 400 1648
बिलासपुर 224 1188
बेमेतरा 141 958

31 मार्च के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 4563
  • कुल एक्टिव केस- 25 हजार 529
  • अबतक कुल कोरोना मरीज- 3 लाख 49 हजार 187
  • अबतक कुल डिस्चार्ज(अस्पताल+ होम आइसोलेशन)-3 लाख 19 हजार 488
  • बुधवार को हुई मौत- 28
  • अबतक कुल मौत- 4 हजार 170

इन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस-

महासमुंद, बालोद और सरगुजा में भी कोरोना से स्थिति बिगड़ रही है.

जिला नए मरीज कुल एक्टिव केस
महासमुंद 129 645
सरगुजा 97 600
बालोद 119 540

इन जिलों में 400 से ज्यादा एक्टिव केस-

धमतरी, कोरबा, बलौदाबाजार में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

जिला नए मरीज कुल एक्टिव केस
धमतरी 130 497
कोरबा 76 481
बलौदाबाजार 101 406

इन जिलों में 300 से ज्यादा एक्टिव केस-

जिला नए मरीज कुल एक्टिव केस
जशपुर 54 376
रायगढ़ 63 342
सूरजपुर 67 355
कोरिया 55 305
Last Updated : Mar 31, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details