रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. बुधवार को अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में 4 हजार 563 नए केस मिले हैं. वहीं 28 लोग जिंदगी की जंग हार गए. 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीज मिले थे. 30 मार्च को मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 108 पहुंच गई थी. लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और कोरोना के अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.
राजधानी रायपुर में कोरोना विस्फोट
अकेले राजधानी रायपुर में बुधवार को 1291 नए मरीज मिले हैं. अब रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हजार 469 हो गई है. वहीं 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.
जानिए छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट का रेट
दुर्ग में भी कोरोना का कहर
दुर्ग में भी बुधवार को 1199 नए कोरोना मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 55 हो गई है. यानी एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर वन हो गया है.
बुधवार को प्रदेश में हुए 38,420 कोरोना टेस्ट
राज्य में लगातार कोरोना के टेस्ट बढ़ाने की बात की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को राज्य में 38,420 कोरोना के टेस्ट हुए.