छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज - 53,454 corona test held in the state on Thursday
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,643 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15256 नए कोरोना मरीज
By
Published : Apr 16, 2021, 1:31 AM IST
|
Updated : Apr 16, 2021, 6:55 AM IST
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.
गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में गुरुवार को 3438 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
दुर्ग में 1778 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 5 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत
गुरुवार को प्रदेश में हुए 53,454 कोरोना टेस्ट
प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 53,454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,256 कोरोना मरीज पाए गए.
गुरुवार को 60 मरीजों की इलाज की दौरान मौत
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 21 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.