रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4,617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1007 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,20,613 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 28,987 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को फिर 4500 के पार मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. गुरुवार को 11 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 28,987
पिछले 3 हफ्तों से लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28,987 से ज्यादा हो चुकी है.
रायपुर में आए सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है. रायपुर में 1327 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में अब 7 हजार 403 एक्टिव केस हो गए हैं. रायपुर में गुरुवार को 9 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन!
दुर्ग में भी कोरोना का कहर
दुर्ग में 996 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में अब एक्टिव केस की संख्या 9 हजार 883 हो गई है. दुर्ग में गुरुवार को 7 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.