CORONA UPDATE IN CHHATTISGARH: कोरोना की थम रही रफ्तार, संक्रमित सहित मौत के मामले हुए कम
CORONA UPDATE IN CHHATTISGARH:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार (Third wave of corona in chhattisgarh) में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
By
Published : Jan 29, 2022, 10:22 PM IST
रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती सी नजर आ रही है. बीते कई दिनों से हो रहे संक्रमण की रफ्तार में तेजी फिलहाल कम सी गई है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है. प्रदेश में अब तक 37 ओमीक्रोन के मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज 43 हजार 887 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 3783 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पॉजिटिविटी दर 8.62 फीसद हो गई है. प्रदेश में आज 15 की मौत कोरोना से हुई है.
इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
जिला
संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर
623
दुर्ग
497
बिलासपुर
240
रायगढ़
99
छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा घटा है लेकिन मौतों का सिलसिला प्रदेश में जारी है. आज प्रदेश में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें से 7 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे. वहीं 8 की मौत आज कोरोना से हुई है.
इन जिलों में दिखा कोरोना का कहर
जिला
कोरोना से मौतें
दुर्ग
5
रायपुर
3
धमतरी
1
बिलासपुर
1
कोंडागांव
1
राजनांदगांव
3
कांकेर
1
ये है वैक्सीनेशन का स्टेटस
अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 47 लाख 22 हजार 280 बैक्सीनेशन के डोज लगाए जा चुके है. इसमें से 99 फीसद यानी 1 करोड़ 94 लाख 93 हजार 73 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. 71 फीसद यानी कि 1 करोड़ 40 लाख 44 हजार 419 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. 5 फीसद यानी 9 लाख 65 हजार 237 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की काफी कमी है. अब तक सिर्फ 19 फीसद यानी कि 2 लाख 19 हजार 551 लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.