छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापरवाही: मेकाहारा अस्पताल से कोरोना संक्रमित कैदी फरार, प्रबंधन में मचा हड़कंप - रायपुर न्यूज

रायपुर के मेकाहारा अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया है. इससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस फरार कोरोना संक्रमित कैदी की तलाश करने में जुटी हुई है.

corona-infected-prisoner-absconding-due-to-negligence-of-makehara-hospital-management
मेकाहारा अस्पताल से कोरोना संक्रमित कैदी फरार

By

Published : Nov 11, 2020, 12:05 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और व्यस्ततम अस्पताल कहे जाने वाले मेकाहारा की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित कैदी के फरार होने की खबर सामने आई है. मंगलवार दोपहर कैदी अपना हेल्थ चार्ट लेकर अचानक कोविड वार्ड से फरार हो गया है. पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.

मेकाहारा अस्पताल से कोरोना संक्रमित कैदी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक कैदी तातूराम विश्वकर्मा हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा था. कैदी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से उसका इलाज अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा था. जेल प्रशासन की तरफ से थाना में किसी प्रकार की सूचना नहीं देने की वजह से पुलिस ने इस बात की तस्दीक नहीं की है.

मेकाहारा के पूर्व अधीक्षक विवेक चौधरी केस में महिला आयोग ने की सुनवाई, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया कि कैदी तातुराम विश्वकर्मा को हत्या के जुर्म में सजा सुनाई गई थी. अस्पताल के द्वारा उन्हें भी सूचित किया गया है. पुलिस प्रशासन आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. कोरोना संक्रमित कैदी को पुलिस जल्द पकड़ लेगी.

सावधान: पुलिस को चकमा देकर भागा कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक संदिग्ध

सवालों के घेरे में अस्पताल प्रबंधन

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी मेकाहारा में कोरोना संक्रमित मरीज भागने में कामयाब हुए हैं. कोरोना जब शुरुआती दौर में था, तब भी यहां से एक मरीज बिना किसी को सूचित किए फरार हो गया था. तब अस्पताल प्रबंधन ने उस पर मानसिक संतुलन खराब होने का दावा किया था. अब फिर से एक कोरोना संक्रमित अस्पताल से फरार हुआ है, जबकि वह कैदी है. ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details