रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. नए मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ लोगों की मौत चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात से साफ इंकार किया है. सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं, ये कहना गलत है. इससे गलत संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीयू के बिस्तरों की कमी है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, यह पूरी तरह गलत है. ऑक्जीसन की कमी से लोग मर रहे हैं ये धारणा हमें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे गलत संदेश जाता है. कमी आईसीयू में बिस्तरों की है. ऑक्साीजन वाले बिस्तरों की कमी प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि आईसीयू वाले बेड की कमी जरूर है.
कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव