छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. अब तक कोरोना की रफ्तार कंट्रोल में थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को ही प्रदेश में 1 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.

corona cases increasing in chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

By

Published : Mar 19, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 1 हजार 66 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. आखिरी बार 9 जनवरी 2021 को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार के पार हुआ था. जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी. लेकिन अब प्रदेश में दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

गुरुवार को अकेले रायपुर में 310 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. अब रायपुर में 1 हजार 787 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. दुर्ग में गुरुवार को 281 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. अब दुर्ग में 1 हजार 702 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 25 हो गई है. जो पूरे प्रदेश के लिए चिंता की बात है.

18 मार्च 2020 को आया था पहला मामला

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को रायपुर में सामने आया था. समता कॉलोनी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कॉलोनी में धारा 144 लागू कर दी गई थी. इलाज के बाद जब वह घर लौटी तो मोहल्ले के लोगों ने थाली और घंटी बजाकर उसका स्वागत किया था. इसके बाद प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते गए.

7 जून 2020 को पार हुआ था हजार का आंकड़ा

18 मार्च 2020 को रायपुर के समता कॉलोनी में पहला मामला मिलने के बाद प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता नजर आ रहा था. लेकिन शुरुआती कुछ महीनों में इसकी रफ्तार काफी धीमी थी. 7 जून 2020 को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 हजार के पास पहुंचा था. इसके बाद लगातार संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे. सितंबर महीने में कोरोना प्रदेश में पीक पर पहुंच गया.

CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज

प्रदेश में कोरोना केस की स्थिति

  • मार्च से 31 मई 2020: 492
  • जून 2020: 2 हजार 266
  • जुलाई 2020: 6 हजार 342
  • अगस्त 2020: 22 हजार 361
  • सितंबर 2020: 82 हजार 549
  • अक्टूबर 2020: 73 हजार 668
  • नवंबर 2020: 50 हजार 52
  • दिसंबर 2020: 42 हजार 253
  • जनवरी 2021: 25 हजार 792
  • फरवरी 2021: 7 हजार 193
  • 1 मार्च 2021 से 18 मार्च: 7 हजार 157

प्रदेश में अब तक एक्टिव मरीजों की स्थिति

  • मार्च से 31 मई 2020: 377
  • जून 2020: 595
  • जुलाई 2020: 2 हजार 908
  • अगस्त 2020: 14 हजार 237
  • सितंबर 2020: 30 हजार 927
  • अक्टूबर 2020: 20 हजार 90
  • नवंबर 2020: 19 हजार 635
  • दिसंबर 2020: 11 हजार 435
  • जनवरी 2021: 4 हजार 327
  • फरवरी 2021: 4 हजार 327
  • 1 मार्च 2021 से 18 मार्च: 5 हजार 215

'छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अंतर, नहीं लगेगा लॉकडाउन'

कोरोना से प्रदेश में मौत के आंकड़े

  • मार्च से 31 मई 2020: 1
  • जून 2020: 12
  • जुलाई 2020: 41
  • अगस्त 2020: 233
  • सितंबर 2020: 680
  • अक्टूबर 2020: 1 हजार 144
  • नवंबर 2020: 760
  • दिसंबर 2020: 510
  • जनवरी 2021: 330
  • फरवरी 2021: 134
  • 1 मार्च 2021 से 18 मार्च: 80

3 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान

प्रदेश में अब तक कुल 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 838 मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 6 हजार 25 संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3 हजार 920 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details