रायपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो (corona cases increase in chhattisgarh ) गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज 1 हजार 51 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 20 संक्रमित मरीज मिले हैं. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.90 फीसद है. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश के 6 जिलों में आज 20 संक्रमित मरीज मिले हैं.
एक्टिव मरीज की संख्या:छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 136 है, जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में हैं. रायपुर में 51 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 26, दुर्ग में 13, सरगुजा में 9, राजनंदगांव, जशपुर और कोरिया में 4-4, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बस्तर में 3-3 एक्टिव मरीज हैं. सरगुजा, कबीरधाम, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद में 2-2, बलौदा बाजार, महासमुंद, कोरबा में 1-1 एक्टिव मरीज हैं.