छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार

रायपुर AIIMS में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें दो इंटर्न और 1 डॉक्टर शामिल है.

corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 30, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 101 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 82 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं और 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 28 जिले में कोरोना फैल चुका है और इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.

कोरोना के तीन चरण

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के फैलने के चार चरण हैं. पहले चरण में वे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो दूसरे देश से भारत में आए हैं और उनमें ही कोरोना के लक्षण थे. यह स्टेज भारत पार कर चुका है क्योंकि ऐसे लोगों से भारत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण अब फैल चुका है. दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलता है, लेकिन ये वे लोग होते हैं जो किसी ना किसी ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए जो विदेश यात्रा करके लौटा हो.

'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' को तीसरा स्टेज माना जाता है. 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तब होता है जब कोई व्यक्ति सीधे तौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है. और चौथा चरण तब होता है, जब संक्रमण स्थानीय स्तर पर महामारी का रूप ले लेता है.

पढ़ें:COVID-19: बेमेतरा में मिले 2 नए मरीज, इलाज के लिए रायपुर AIIMS रेफर

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की वजह से देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,890 के पार हो गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,522 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.

2 लाख 15 हजार से अधिक एक्टिव केस

आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के 2.15 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं, जबकि 3.35 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 13,099 लोग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details