रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 101 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 82 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं और 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 28 जिले में कोरोना फैल चुका है और इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.
कोरोना के तीन चरण
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के फैलने के चार चरण हैं. पहले चरण में वे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो दूसरे देश से भारत में आए हैं और उनमें ही कोरोना के लक्षण थे. यह स्टेज भारत पार कर चुका है क्योंकि ऐसे लोगों से भारत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण अब फैल चुका है. दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलता है, लेकिन ये वे लोग होते हैं जो किसी ना किसी ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए जो विदेश यात्रा करके लौटा हो.
'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' को तीसरा स्टेज माना जाता है. 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तब होता है जब कोई व्यक्ति सीधे तौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है. और चौथा चरण तब होता है, जब संक्रमण स्थानीय स्तर पर महामारी का रूप ले लेता है.