रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होती हुई नजर आ रही है. वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1619 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 22 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. गुरुवार को सर्वाधिक संक्रमित 135 मरीज रायगढ़ में मिले हैं. जशपुर में 111 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है. महासमुंद में 2 लोगों की मौत हुई. सबसे बड़ी राहत की बात रही कि रायपुर में गुरुवार को एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. रायपुर में 840 एक्टिव मरीज है. राजधानी में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.