छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर, लेकिन कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 7,594 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 10,444 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. वहीं 172 लोगों ने जान गंवाई दी है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-14-may
सीजी कोरोना अपडेट 14 मई

By

Published : May 14, 2021, 11:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है. रोजाना करीब 200 के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रदेश में मौत हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 7 हजार 594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

सीजी कोरोना अपडेट 14 मई

172 लोगों की मौत

शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा में देखने को मिले हैं. वही रायपुर में 358 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जो कि रायपुर के लोगों के लिए संतोषजनक बात है. राज्य में 172 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 29, बिलासपुर में 24, जांजगीर-चांपा में 10, कोरबा में 10 और रायगढ़ में 10 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में लगातार घट रहा पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में पाजिटिविटी दर पिछले 1 सप्ताह में लगातार घट रहा है. 14 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12% है. 14 मई को प्रदेशभर में हुए 63 हजार 94 सैंपलिंग की जांच में से 7 हजार 594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज प्रदेश में 10 हजार 444 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसमें 9 हजार 572 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 872 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.

सीजी कोरोना अपडेट 14 मई

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीख नए केस मौत
3 मई 1102 63
4 मई 1008 39
5 मई 916 64
6 मई 987 45
7 मई 818 40
8 मई 718 49
9 मई 392 26
10 मई 871 19
12 मई 605 20
13 मई 655 28
14 मई 358 29

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीख नए केस मौत
3 मई 931 33
4 मई 899 23
5 मई 604 17
6 मई 729 23
7 मई 443 11
8 मई 518 23
9 मई 294 14
10 मई 674 10
12 मई 300 24
13 मई 278 34
14 मई 273 9

ABOUT THE AUTHOR

...view details