रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9717 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,440 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.
छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही है. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मंगलवार को दुर्ग में 23 जाने गई, रायगढ़ में 22 , बिलासपुर में 12, जांजगीर-चांपा में 11 और मुंगेली में 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक 847 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरिया में 743 , सूरजपुर में 677, रायपुर में 509 संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिले 4 कंधे, 3 कंधों पर निकली अंतिम यात्रा
11 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 15%