छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 15,902 नए कोरोना मरीज, 229 की मौत

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 15,902 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. वहीं 12,508 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-1-may
छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 15,902 नए कोरोना मरीज

By

Published : May 1, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में 15,902 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 229 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. शनिवार को प्रदेश कुल 61,863 कोरोना टेस्ट हुए हैं. 12,508 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. प्रदेश में पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 15,902 नए कोरोना मरीज, 229 की मौत

रिकवरी रेट में हो रहा सुधार

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. प्रदेश में अब तक 7,28,700 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 6,01,161 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 1,18,958 एक्टिव केस हैं. हालांकि मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. प्रदेश में अब तक 8, 810 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को मिले 15,902 नए कोरोना मरीज, 229 की मौत

प्रमुख जिले में केस

राजधानी रायपुर में शनिवार को 1464 नए मरीज मिले. वहीं 41 लोगों की मौत हुई. दुर्ग में 1029 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16 संक्रमितों की मौत हुई है. बिलासपुर में 1290 नए मरीज मिले. वहीं 47 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details