छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट, 13 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम - छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामला

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस बीच 13 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से भी कम है.

corona cases in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना की थमी रफ्तार

By

Published : Feb 20, 2022, 4:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब खत्म होने को है. छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. बीते दिन प्रदेश में 2 महीने बाद किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में अब रोजाना 500 के आस-पास ही संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 4000 से कम है. हालांकि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सूरजपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या थोड़ी अधिक है. लेकिन राज्य के अधिकतर वनांचल क्षेत्रों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम है.

5 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक

प्रदेश में सिर्फ 5 जिले ऐसे हैं, जहां इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक है. सिर्फ रायपुर में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा है. हालांकि प्रदेश में तेजी से एक्टिव मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या भी 500 तक सीमित हो गई है.

जिले एक्टिव मरीज
रायपुर 517
दुर्ग 215
बिलासपुर 262
कोरबा 220
सूरजपुर 215

यह भी पढ़ें:महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में छापेमारी, सीजीएसटी टीम को नहीं मिली कोई गड़बड़ी

13 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम

प्रदेश के 13 जिले ऐसे हैं. जहां इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम है. इसमें ज्यादातर प्रदेश के अंदरूनी जिले हैं. कुछ जिले ऐसे हैं. जहां रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या भी काफी कम है. राज्य के बड़े जिले जैसे दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में संक्रमित मरीज अभी भी रोजाना 50 से अधिक मिल रहे हैं.

जिले एक्टिव मरीज
बालोद 75
महासमुंद 59
गरियाबंद 11
रायगढ़ 47
जांजगीर चांपा 74
गौरेला पेंड्रा मरवाही 48
कोरिया 87
जशपुर 40
बस्तर 85
दंतेवाड़ा 16
सुकमा 2
कांकेर 70
नारायणपुर 40

ABOUT THE AUTHOR

...view details