रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.
जब लगा कि कोरोना हार रहा है, जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो हम लापरवाह हो गए. आज फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की चर्चा हो रही है. वक्त रहते सावधानी नहीं बरती गई तो तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकते हैं.
रविवार के आंकड़े-
नए केस | 1000 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 16 |
कुल एक्टिव केस | 8442 |
मौत | 10 |
कुल मौत | 3950 |
टेस्ट | 21,554 |
पिछले एक सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के केस-
- 21 मार्च-1 हजार केस
- 20 मार्च-1,273 केस
- 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
- 18 मार्च-1066 केस मिले
- 17 मार्च-887 मरीजे मिले
- 16 मार्च-856 नए केस
- 15 मार्च-645 केस मिले