छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रविवार को छत्तीसगढ़ में 1 हजार नए कोरोना केस, बनाए गए 3 कंटेनमेंट जोन - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रविवार को 1,000 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक बार फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरिया जिले में 16 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद चिरमिरी नगर निगम के 3 वार्डों को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.

CORONA UPDATE
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Mar 21, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 11:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 208 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. वहीं रविवार को कुल 10 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 2707 एक्टिव केस हैं. रविवार को 321 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 376 है. मौत का आंकड़ा 837 पर पहुंच गया है.

जब लगा कि कोरोना हार रहा है, जिंदगी पटरी पर लौट रही है तो हम लापरवाह हो गए. आज फिर से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की चर्चा हो रही है. वक्त रहते सावधानी नहीं बरती गई तो तो आने वाले दिनों में और भी भयानक मंजर देखने को मिल सकते हैं.

रविवार के आंकड़े-

नए केस 1000
अस्पताल से डिस्चार्ज 16
कुल एक्टिव केस 8442
मौत 10
कुल मौत 3950
टेस्ट 21,554

पिछले एक सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के केस-

  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले
    लगातार बढ़ रहा कोरोना केसों का ग्राफ

छत्तीसगढ़ में एक साल बाद फिर कोरोना के वही हालात

चिरमिरी नगर निगम के 3 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक बार फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कोरिया जिले में 16 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने चिरमिरी नगर निगम के 3 वार्डों को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर निर्देश पर नगर निगम, चिरमिरी कमिश्नर ने 3 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन में पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है. नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. एसडीएम पीवी खेस्स कंटेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

Last Updated : Mar 21, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details