रायपुर:मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा और उसकी कार्यवाही भी देखा.
गोविंद सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि जब वे दिग्विजय सिंह शासन काल में मंत्री थे, उस समय वे छत्तीसगढ़ आये थे. उन्होंने बताया कि उस समय के छत्तीसगढ़ और आज के छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा परिवर्तन हुआ है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी.