छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मिलने बाद सुंदरनगर घोषित हुआ कंटेंटमेंट जोन,प्रशासन अलर्ट - covid-19 update

राजधानी रायपुर के सुंदरनगर इलाके में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया, जिसके बाद इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर चारों तरफ से सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है, जिससे संक्रमण के होने वाले प्राभव को कम किया जा सके.

Corona positive patient found in Sundernagar
सुंदरनगर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 8, 2020, 10:25 PM IST

रायपुर : देश और प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन- प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी है, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए कई विभाग के कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं. बावजूद इसके संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहा है.

राजधानी रायपुर के सुंदरनगर इलाके में रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर चारों तरफ से सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है, जिससे संक्रमण के होने वाले प्राभव को कम किया जा सके. शासन प्रशासन कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अलर्ट है.

पढ़ें:-कोरोना को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ली समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों को हैंडवॉश, मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को संक्रमण से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार से कोशिश की जा रही है.

पढ़ें:-रायपुर: लोगों की लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना का आंकड़ा

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के भीतर संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बढ़ते हुए आंकड़े को देख शासन ने संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश के कई जिलों में कोविड 19 हॉस्पिटल भी तैयार कराया है. जिससे उनका जल्द-जल्द इलाज हो सके. साथ ही टेस्ट लैबों की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details