छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली न बने छत्तीसगढ़ इसलिए सावधानी रखिए और अपनी जान बचाइए - छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर डरा दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. खुद स्वास्थ्य मंत्री भी इस बात को स्वीकार रहे हैं. उनकी लोगों से ये अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें.

conora-infection-condition-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Nov 19, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 10:57 PM IST

रायपुर:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर डरा दिया है. जहां दिल्ली में स्थिति बिगड़ी और हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है, वहीं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद कहा कि अब भी बहुत एहतियात रखने की जरूरत है. सिंहदेव ने कहा कि आज भी बहुत सावधानी की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि स्थिति चिंता की बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी

सिंहदेव ने कहा कि दिल्ली में तीसरा फेज आया है. छत्तीसगढ़ को भी ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है. उन्होंने आईसीयू में भी दवाब होने की बात कही थी. एक नजर पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर डाल लेते हैं. जैसे-जैसे टेस्ट बढ़े वैसे-वैसे मरीज बढ़े.

पिछले एक हफ्ते के आंकड़े-

  • 18 नवंबर- कुल 2048 नए मरीज मिले, 14 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 27715.
  • 17 नवंबर- कुल 1721 नए मरीज मिले, 15 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 23406.
  • 16 नवंबर- कुल 1110 नए मरीज मिले, 17 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 13084.
  • 15 नवंबर- कुल 530 नए मरीज मिले, 16 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 8005
  • 14 नवंबर- कुल 716 नए मरीज मिले, 17 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 9147.
  • 13 नवंबर- कुल 1548 नए मरीज मिले, 18 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 23037.
  • 12 नवंबर- कुल 1817 नए मरीज मिले, 20 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 26310.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कब खुलेंगे यूनिवर्सिटी-कॉलेज? क्लास शुरू होने के इंतजार में स्टूडेंट, पिछड़ सकता है अगला सत्र

जल्द टेस्ट कराने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लोगों से अपील की है कि लोग देर करके टेस्ट न कराएं, जल्दी आएं. अगर जल्दी बीमारी का पता चलेगा तो जल्दी इलाज मिलेगा और जान बचेगी.

लॉकडाउन नहीं है हल: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि लॉकडाउन कोरोना संक्रमण को रोकने का हल नहीं है. ये सिर्फ कड़ी तोड़ता है. लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले कम हो सकते हैं लेकिन अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है.

सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में

18 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर में हैं. वहीं सबसे कम बस्तर संभाग के कांकेर जिले में. ETV भारत भी आपसे अपील करता है कि चेतावनी को ध्यान में रखें, खिलवाड़ न करें. आज भी कोरोना संक्रमण का खतरा उतना ही है इसलिए सुरक्षित रहें. मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Nov 19, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details