रायपुर:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर डरा दिया है. जहां दिल्ली में स्थिति बिगड़ी और हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है, वहीं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद कहा कि अब भी बहुत एहतियात रखने की जरूरत है. सिंहदेव ने कहा कि आज भी बहुत सावधानी की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि स्थिति चिंता की बनी हुई है.
सिंहदेव ने कहा कि दिल्ली में तीसरा फेज आया है. छत्तीसगढ़ को भी ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है. उन्होंने आईसीयू में भी दवाब होने की बात कही थी. एक नजर पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर डाल लेते हैं. जैसे-जैसे टेस्ट बढ़े वैसे-वैसे मरीज बढ़े.
पिछले एक हफ्ते के आंकड़े-
- 18 नवंबर- कुल 2048 नए मरीज मिले, 14 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 27715.
- 17 नवंबर- कुल 1721 नए मरीज मिले, 15 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 23406.
- 16 नवंबर- कुल 1110 नए मरीज मिले, 17 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 13084.
- 15 नवंबर- कुल 530 नए मरीज मिले, 16 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 8005
- 14 नवंबर- कुल 716 नए मरीज मिले, 17 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 9147.
- 13 नवंबर- कुल 1548 नए मरीज मिले, 18 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 23037.
- 12 नवंबर- कुल 1817 नए मरीज मिले, 20 लोगों की मौत हुई. कुल टेस्टिंग 26310.
जल्द टेस्ट कराने की अपील