रायपुर:एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा है. इस बार कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने जमकर हंगामा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में बुलाई गई थी. इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे, लेकिन बैठक के पहले ही जांजगीर के कार्यकर्ताओं का गुस्सा नेताओं के प्रति फूट पड़ा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांजगीर-चांपा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग कर दी है. इसके अलावा चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को लेकर भी शिकायत की गई है. मोहन मरकाम के समक्ष कार्यकर्ताओं ने दोनों पर भड़ास निकालते हुए जमकर नाराजगी जताई.
'कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे'
इस संबंध में मोहन मरकाम ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात सुनी है. उन्होंने जो बातें कही उस पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. किसी को हटाने और नहीं हटाने का निर्णय आलाकमान का होता है. कार्यकर्ताओं की शिकायत दूर करने की कोशिश करेंगे. विधायक रामकुमार यादव की शिकायत पर पीसीसी चीफ मरकाम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है.