रायपुर: कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ 15 जनवरी को राजधानी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानून को वापस लेने सहित पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी.
इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होने की संभावना है.