छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाल राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी कांग्रेस - कांग्रेस छत्तीसगढ़

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ राजधानी रायपुर में कांग्रेस 15 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी. ट्रैक्टर रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

Congress will protest in raipur
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 14, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 9:04 PM IST

रायपुर: कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ 15 जनवरी को राजधानी रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानून को वापस लेने सहित पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी.

15 जनवरी को कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली

इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होने की संभावना है.

पढ़ें-लोग नक्सलवाद से ऊब गए हैं, दो साल में हमने माहौल बदला: सीएम बघेल

राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि 15 जनवरी को एक ट्रेक्टर रैली कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से राजभवन तक निकली जाएगी. जहां कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा.

Last Updated : Jan 14, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details