छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस टीवी से दूर, आगे भी चैनल्स पर नहीं जाएंगे प्रवक्ता

कांग्रेस लगातार टीवी चैनलों पर बीजेपी के प्रोपेगंडा पर काम करने का आरोप लगाती रही है. लिहाजा अब पार्टी टीवी से दूर रहना ही उचित समझ रही है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 25, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 4:41 PM IST

रायपुर: टीवी चैनलों पर बीजेपी के प्रोपागेंडा पर काम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने टीवी डिबेट में अपने प्रवक्ताओं का न भेजने का फैसला लिया है. पहले एक महीने के लिए पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला लिया था अब इसके अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है.

कांग्रेस ने टीवी बहस में विपक्ष का अपमान, बीजेपी का प्रोपेगंडा और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाते का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक महीने पहले ट्वीट कर टीवी डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को नहीं जाने का आदेश जारी किया था. अब इस आदेश को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया गया है. वहीं कई अन्य स्थानीय पार्टियों ने भी टीवी डिबेट से किनारा किया है.

बता दें कि कांग्रेस लगातार टीवी चैनलों पर बीजेपी के प्रोपेगंडा पर काम करने का आरोप लगाती रही है. लिहाजा अब पार्टी टीवी से दूर रहना ही उचित समझ रही है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details