छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण पदयात्रा - रायपुर न्यूज

रायपुर के धरसींवा ब्लॉक में कांग्रेसियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली. रैली के बाद सभा का भी आयोजन हुआ. विधायक धनेंद्र साहू ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया.

Congress undertook public awareness march against agricultural laws in dharsiwa of raipur
कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण पदयात्रा

By

Published : Feb 15, 2021, 10:45 AM IST

धरसींवा/रायपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने धरसींवा में कृषि कानूनों के खिलाफ जनजागरण पदयात्रा निकाली. पदयात्रा सोमनाथ से धरसींवा तक निकाली गई. देर शाम सभा का भी आयोजन हुआ. सभा में विधायक धनेंद्र साहू भी शामिल हुए. उन्होंने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए.

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

लोगों को जागरूक करने कांग्रेस की पदयात्रा

कांग्रेसियों की जनजागरण पदयात्रा

काले कृषि कानूनों को वापस लेने और ग्रामीणों को जागरूक करने कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा रविवार सुबह 9 बजे सोमनाथ से शुरू हुई. पहले राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. कांग्रेसियों ने अन्नदाताओं के लिए मंगल कामना की.इसके बाद पदयात्रा शुरू की गई.

पीएम मोदी पर लगाए आरोप

पदयात्रा देर शाम तक सभा में तब्दील हो गई. सभा को संबोधित करते हुए अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा किसान धरती के भगवान है. पिछले 80 दिनों से वे अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. लगभग 180 किसान शहीद भी हो चुके हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने शहीद हुए किसानों के लिए एक बात भी नहीं कही.

कृषि कानूनों की घोर निंदा

धरसींव विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मोदी सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि किसानों की सिर्फ एक मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार वापस ले, लेकिन मोदी सरकार जिद पर अड़ी हुई हैं. उन्होंने कृषि कानूनों की तुलना अंग्रेजों की दमनात्मक कुनीतियों से करते हुए सभी से एकजुट होकर संघर्ष की अपील की.

रायपुर: 18 फरवरी को आरंग रेलवे स्टेशन पर होगा रेल रोको आंदोलन

कई कांग्रेसी शामिल हुए

सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष पप्पू राजेन्द्र बंजारे, जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा ने भी संबोधित किया.पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समेत प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, पूर्व विधायक जनक वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र वर्मा, सगुनी तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गश वर्मा, महिला अध्यक्ष मंजू वर्मा, साकरा उपसरपंच मनोज सायतोड़े, ब्लॉक सचिव साहिल खान, द्वारका साहू, पप्पू बंजारे, खिलेश देवांगन, राजू सायतोड़े जनपद अध्यक्ष व सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद पार्टी के जोन सेक्टर बूथ प्रभारी, सरपंच, पंच सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

शहीद जवानों और किसानों को श्रद्धांजलि

सभा के आखिर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों और आंदोलन करते हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. दो मिनट का मौन रखा गया. कांग्रेसियों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details