रायपुर: रमन सिंह के आत्मा को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 'पहली बार पता चला कि रमन सिंह आत्मा-परमात्मा में विश्वास करते हैं, वे आत्मा का अस्तित्व मानते हैं' अभी तक लगता नहीं था कि रमन सिंह आत्मा पर विश्वास करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि झीरम की घटना के बाद जिस तरीके से रमन सिंह ने राज्य सरकार के माध्यम से जांच को बाधित किया, जिस तरीके से भाजपा की केन्द्र सरकार जांच को बाधित कर रही है. झीरम के शहीदों की आत्माएं उनके बारे में क्या सोचती होगी?
रमन सिंह के आत्मा वाले बयान पर कांग्रेस का निशाना - रमन सिंह पर कांग्रेस का निशाना
पूर्व सीएम रमन सिंह के आत्मा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा की केन्द्र सरकार जांच को बाधित कर रही है. झीरम के शहीदों की आत्माएं उसके बारे में क्या सोचती होगी?
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूर्व सीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा '15 साल के रमन सिंह के शासनकाल में हर दिन 3 किसान आत्महत्या करते थे. कभी रमन सिंह ने उन किसानों के आत्मा के बारे में सोचा क्या? जिस तरीके से हत्या, अनाचार, फर्जी मुठभेड़ से बस्तर में लगातार लोगों की जानें गई. सोनकू और बिजलू नाम के मिडिल स्कूल के छात्र को नक्सली बताकर मारा गया. सारकेगुड़ा में पांचवी कक्षाओं के बच्चों की हत्याएं हुई. कभी रमन सिंह ने उन दुखी आत्माओं के बारे में सोचा क्या? जब अटल जी की श्रद्वांजलि सभा में ठहाके लग रहे थे. रमन सिंह ने कभी अटल बिहारी जी के आत्मा के बारे में सोचा क्या?'
पढ़ें-पूर्व CM रमन सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार, गिनाई सरकार की खामियां
त्रिवेदी ने सवाल किया कि 'रमन सिंह बताए कि क्या उनके पास आत्मा है, या अभिषेक सिंह के विदेशी खातों में जमा करा दी गई है. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में बताना चाहिए. नसबंदी कांड में 17 माताओं की मौत के समय रमन सिंह जी की आत्मा कहां थी.