छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जाति विवाद: भड़की कांग्रेस, कहा- 'भाजपा की बी टीम हैं जोगी इसलिए कुछ नहीं कह रहे' - raipur news

अजीत जोगी जाति मामले पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये पूर्व की बीजेपी सरकार द्वारा गठित जांच समिति का फैसला है. लेकिन जोगी कांग्रेस पर आरोप लगाकर ये सिद्ध कर रहे हैं कि वे भाजपा की बी टीम हैं.

congress pc

By

Published : Aug 31, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 4:46 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी की जाति को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर जहां एक तरफ अजीत जोगी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने इस मामले में पार्टी का हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है. कांग्रेस ने इस मामले को भाजपा सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी का फैसला बताया है.

जोगी जाति मामले पर कांग्रेस की पीसी
  • कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अजीत जोगी की जाति मामले की जांच के लिए भाजपा सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित की गई थी.
  • त्रिवेदी ने कहा कि उस कमेटी के द्वारा ही अब अजीत जोगी के जाति मामले में फैसला दिया गया है कि अजीत जोगी आदिवासी नहीं है. इस फैसले से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है.
  • कांग्रेस ने कहा कि अजीत जोगी के द्वारा जाति को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है जो निराधार है.
  • शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गठित टीम को लेकर अजीत जोगी कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही भाजपा की ओर से कोई बयान आया है. उल्टा फैसला आने के बाद जोगी इसके लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि अजीत जोगी भाजपा की बी टीम हैं.
Last Updated : Aug 31, 2019, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details