छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी पर बैन लगाने की मांग पर बोले सुब्रत साहू- 'दोषी पाए जाने पर नियमानुसार होगी कार्यवाही'

सुब्रत साहू ने कहा कि, 'कांग्रेस की शिकायत पर जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर पीएम के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी'.

सुब्रत साहू

By

Published : Apr 17, 2019, 11:29 PM IST

रायपुरः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने पीएम द्वारा अपनी सभा में किए गए जातिगत उद्बोधन को लेकर आपत्ति जताई है. इस पर राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है.

सुब्रत साहू

सुब्रत साहू ने कहा कि, 'कांग्रेस की शिकायत पर जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर पीएम के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी'. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने भाटापारा और कोरबा में मंगलवार को आयोजित सभा में सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था. कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाने की मांग की है.

साहु समाज को साधने की कोशिश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरबा और भाटापारा में जनसभाओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने साहू समाज को साधने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details