रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को राजीव भवन में प्रेस वार्ता की. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरिश देवांगन और कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि धान खरीदी को लेकर भाजपा नेता बार-बार भ्रम फैला रहे हैं. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य में इस साल रिकार्ड धान खरीदी हुई है. लेकिन इसके बाद भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय लगातार भ्रम फैला रहे हैं. वे लगातार किसानों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार भी धान खरीदी में लगातार बाधा डालती रही है. इसके लिए बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.