रायपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके पूर्व रायपुर लोकसभा सीट पर प्रचार में के कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.आज कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने रोड शो किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई विधायक और कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हुए.
रायपुर में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, सीएम बघेल ने गुरुद्वारे में मांगी ये दुआ - लोकसभा चुनाव
आज कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने रोड शो किया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई विधायक और कांग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हुए.
इस रोड शो की शुरुआत टाटी बंध स्थित गुरुद्वारे से हुई. सीएम बघेल यहां माथा टेका. उनके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो के लिए रवाना हुए जो रायपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. इस दौरान चौक-चौराहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जमकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें रायपुर लोकसभा सीट जीतने की उम्मीद है. वहीं गुरुद्वारों में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज वे गुरुद्वारा आए हैं और सुना है कि यह जो भी मन्नत मांगी जाए वह पूरी होती है