छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने शुरू किया शराब दुकानों का विरोध

विपक्ष के साथ ही अब कांग्रेस नेता भी शराब दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्षद और MIC सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने भी शराब दुकान के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है.

Congress representative started opposition to liquor shops in raipur
कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने शुरू किया शराब दुकानों का विरोध

By

Published : May 6, 2020, 2:29 PM IST

रायपुर: प्रदेश में शराब दुकानों को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जब से शराब की दुकानें प्रदेश में खोली जा रही हैं, तभी से विपक्ष लगातार भूपेश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी तो भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उनके शराबबंदी के वादों को याद दिला ही रही है, लेकिन अब कांग्रेस के अपने जनप्रतिनिधियों का भी विरोध शराब दुकान के खिलाफ शुरू हो गया है.

कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने शुरू किया शराब दुकानों का विरोध

कांग्रेस पार्षद और MIC सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने शराब दुकान के समाने विरोध-प्रदर्शन किया है. भाठागांव स्थित शराब दुकान के सामने पार्षद के साथ बड़ी संख्या में रहवासियों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान पार्षद के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं.

पढ़ें:रायपुर के भाठागांव ओवरब्रिज पर दुर्घटना, ट्रक के उड़े परखच्चे

सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि इस दुकान को बंद करने के लिए सरकार से बात चल रही थी. शराब दुकान जल्द ही यहां से शिफ्ट भी होने वाला है. दुकान खुलने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं. मंगलवार को कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी भी हुई है. साथ ही कुछ दिन पहले ही यहां एक हत्या का मामला भी सामने आ चुका है. ऐसे में यहां पर शराब दुकान खोलना खतरे से खाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details