रायपुर: कांग्रेस ने आज नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Elections Manifesto) को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. यह घोषणापत्र (Congress Manifesto 2021) कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में जारी किया गया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधि मंत्री मोहम्मद अनवर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं घोषणा पत्र समिति के सदस्य मौजूद रहे.
घोषण पत्र को लेकर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम मौजूद है. मोहम्मद अकबर ने कहा 30 बिंदो का घोषण पत्र जारी किया गया है.
1.सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया जाएगा. पट्टाधारी व्यक्तियों के काबिज संलग्न अतिरिक्त भूमि का व्यवस्थापन किया जाएगा.
2.सभी नगरीय निकायों में भवन अनुज्ञा की ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
3. शहरके घने बसाहट वाले क्षेत्रों में बसे बाजारों का युक्तियुक्त करण करते हुए शहर की बाहरी सीमाओं में बसाहट के लिए कार्य किया जाएगा.
4. भवन अनुज्ञा प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए भूमि विकास नियम में संशोधन किया जाएगा.
5.01 दिसंबर 2021 तक हुए निर्माण कार्यों का नियमितीकरण किया जाएगा.
6. जमीन की कीमतों को अफोर्डबल करने एवं व्यवस्थित शहरों के विकास के लिए शहरों में एफएआर बढ़ाया जाएगा.
7.नगरीय निकायों की संपत्ति को 'फ्री होल्ड' करने की कार्रवाई की जाएगी.
8. पूर्व में दिए गए पट्टों का अधिपत्य के आधार पर व्यवस्थापन रियायती दरों पर किया जाएगा.
9.सभी लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
10. प्रत्येक शहर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिटका विस्तार करते हुए घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जाएगा.
11. धन्वंतरी जेनेरिक मंडिकल स्टोर योजना का विस्तार सभी निकायों में किया जाएगा.
12. सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता की डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी सेवा के लिए सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ किया जाएगा.
13. 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पानी के कनेक्शन की व्यवस्था एवं रोजाना के टैंकर वाले पानी से मुक्ति दी जाएगी.
14. धूल और मच्छर से मुक्ति के लिए सभी शहरों में मलबा एवं नाली प्रबंधन के लिए योजना लाई जाएगी.