छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान बेचने वाले बीजेपी नेताओं की सूची कांग्रेस ने की जारी - Politics on paddy purchase

धान पर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की एक सूची जारी की है. कांग्रेस का कहना है कि इन बीजेपी नेताओं ने राज्य में चल रही धान खरीदी के दौरान धान बेचा है. अपना धान बेचकर प्रदेश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

Shailesh Nitin Trivedi
शैलेष नितिन त्रिवेदी

By

Published : Jan 20, 2021, 9:24 PM IST

रायपुर: धान बेचने वाले किसानों की सूची में बीजेपी के कई नेता शामिल हैं. भाजपा नेताओं की एक ऐसी सूची कांग्रेस ने जारी की है. कांग्रेस का कहना है कि धान खरीदी पर सवाल उठाने वाले नेताओं ने शुरूआती दिनों में ही अपने सारे धान बेच दिए है. सूची जारी करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा आंदोलन नहीं अपने किसान विरोधी चरित्र के लिये प्रायश्चित करें.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने साधा निशाना

पढ़ें:डी पुरंदेश्वरी के हंटर से कांप रही कांग्रेस: बृजमोहन

आज भी धान खरीदी में भाजपा की केन्द्र सरकार बाधा डाल रही है. भाजपा धान खरीदी के मुद्दे पर सिर्फ दिखाने के लिए विरोध कर रही है. किसानों को गुमराह करने के लिये भाजपा आंदोलन कर रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने दिसंबर में ही अपना धान बेच लिया है. किसानों की धान खरीदी में केंद्र सरकार बाधा डाल रही है. धान बेचने वालों में पहला नाम पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ बीजेपी पर डी पुरंदेश्वरी नहीं चला रहीं कोई हंटर: विष्णुदेव साय

चुनौतियों के बावजूद हो रही खरीदी

शैलेश ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद भी कांग्रेस की सरकार में धान की खरीदी कर रही है. बीजेपी के छत्तीसगढ़ इकाई सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध कर रही है. अपनी बची खुची विश्वसनीयता को समाप्त कर रही है. त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा का आंदोलन धान खरीदी पर सिर्फ और सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए है. भाजपा के तमाम बड़े नेता दिसंबर महीने में ही धान बेच चुके हैं. धान खरीदी में बाधा डालने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details