कांग्रेस कार्यकर्ता ने घंटी, थाली और शंख बजाकर किया विरोध प्रदर्शन - रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि किसान 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे, लेकिन केन्द्र सरकार नहीं जागी है.
रायपुर: केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने जोरादर प्रदर्शन किया. बूढ़ापारा धरना स्थल पर हुए प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने घंटी, थाली और शंख बजाकर विरोध दर्ज कराया. शहर कांग्रेस प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा कि देशभर के किसान 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार नहीं जागी है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर अस्थायी रोक लगाते हुए कमेटी का गठन किया है. इस पर कन्नौजे ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सेंट्रल पूल पर धान खरीदी हो या बारदाने की पूर्ति, नजर अंदाज किया जा रहा है. प्रदर्शन में रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, मो.फहीम, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.