रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापों के खिलाफ कांग्रेस रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. रायपुर के गांधी मैदान में कांग्रेस नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे इसके बाद अब कांग्रेसी आईटी विभाग के कार्यालय के सामने पहुंच गए हैं. आईटी विभाग के कार्यालय के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन चल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस विधायक और मंत्री मौजूद हैं.
IT छापों के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल आयकर छापों के विरोध में कांग्रेस ने आयकर दफ्तर के घेराव का ऐलान किया था. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राज्य सरकार को अस्थिर करने और द्वेषपूर्ण कार्रवाई के आरोप लगाए है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में आयकर विभाग के छापों को बदलापुर की राजनीति बताया है.
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक विरोध की वजह से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और शासन से जुड़े लोगों को बेवजह परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश में दहशत का माहौल बनाने और अनाधिकृत दबाव डालने का भी आरोप लगाया है.
आयकर छापे से गरमाई सियासत
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम 27 फरवरी से ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की, जिसमें छत्तीसगढ़ के नेता, अधिकारियों, और रसूखदार व्यापारियों के यहां छापेमार की कार्रवाई जारी है. IT ने बड़े स्तर पर इनकी सूची तैयार कर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसके बारे में न, तो राज्य सरकार को पता था और न ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी को, जिसपर अब सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है.