छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress Plenery Session राष्ट्रगान के साथ कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन समाप्त - Congress plenary session Raipur

congress plenery session last day
रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन

By

Published : Feb 26, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 2:27 PM IST

14:25 February 26

राष्ट्रगान के साथ कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन समाप्त

कांग्रेस के अधिवेशन के आखिरी दिन प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का संदेश अधिवेशन में दिया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन समाप्त हो गया.

13:50 February 26

राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस कार्य समिति के गठन का अधिकार मिला

रायपुर ब्रेकिंग: कांग्रेस कार्य समिति के गठन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को. अधिवेशन में सभी ने खड़ा कर किया अनुमोदन. सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित हुआ.

13:07 February 26

भाषण खत्म होते ही राहुल गांधी में मां सोनिया गांधी को लगाया गले

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी के भाषण के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रही. भाषण पूरा होने के बाद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को गले लगाया.

12:46 February 26

RSS बीजेपी सत्ताग्राही: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

12:45 February 26

हिंदूस्तान का मंत्री चाइना की तारीफ कर रहा, ये कौन सी देशभक्ति: राहुल गांधी

12:39 February 26

हिदुस्तान के सबसे आतंकवाद प्रभावित जिले में सिर्फ तिरंगा दिखा: राहुल गांधी

पुलिस ने कहा था कश्मीर ने वैली में 2000 हजार लोग आएंगे लेकिन वैली में हम घुसे वहा 40हजार लोग खड़े थे. हिदुस्तान के सबसे आतंकवाद प्रभावित जिले में सिर्फ तिरंगा था, हर जगह तिरंगा कश्मीर युवाओं के हाथ मे तिरंगा था. सीआरपीएफ के लोगों ने कहा की आज तक कभी हमने ऐसा नहीं देखा. यह क्या हो गया."

12:11 February 26

कांग्रेस महाधिवेशन को संबोधित कर रहे राहुल गांधी

कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी का भाषण शुरू हुआ.

12:03 February 26

राहुल गांधी पहुंचे अधिवेशन स्थल, कुछ देर में शुरू होगा भाषण

कुछ ही देर में राहुल गांधी कांग्रेस के महाधिवेशन में अपना भाषण देंगे. अभी कांग्रेस महासचिव का प्रियंका गांधी वाड्रा अधिवेशन को संबोधत कर रही है.

11:50 February 26

अधिवेशन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भाषण

कांग्रेस महाधिवेशन के समापन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी भाषण दे रही है.

10:23 February 26

कुछ देर में शुरू होगा राहुल गांधी का भाषण

कांग्रेस महाधिवेशन के समापन के दौरान आज सबसे पहले राहुल गांधी भाषण देंगे. अब से कुछ देर बाद राहुल अधिवेशन को संबोधित करेंगे.

06:25 February 26

CONGRESS LIVE UPDATE

रायपुर में 24 फरवरी से चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. आज अधिवेशन में तीन प्रस्तावों कृषि किसान कल्याण, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, युवा शिक्षा और रोजगार पर चर्चा होगी. सुबह साढ़े 10 बजे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद फिर इन तीनों प्रस्तावों पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अधिवेशन का समापन भाषण देंगे. दोपहर तीन बजे पब्लिक रैली होगी.

Congress leaders reaction on Sonia Gandhi retirement: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया जी ने बोला है, इसे इसी रूप में लें: कुमारी शैलजा

Last Updated : Feb 26, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details