छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पश्चिम बंगाल: स्टार प्रचारकों में CM भूपेश बघेल भी शामिल

By

Published : Mar 22, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:01 AM IST

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है.

star campaigner for bengal election
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है. कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने सूची में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी जगह दी है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर आब्जर्वर बनाया गया है. बंगाल विधानसभा चुनाव में सीएम बघेल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों पर एक नजर-

  • सोनिया गांधी
  • मनमोहन सिंह
  • राहुल गांधी
  • प्रियंका गांधी
  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • अशोक गहलोत
  • सीएम अमरिंदर सिंह
  • भूपेश बघेल
  • सचिन पायलट
  • नवजोत सिंह सिद्धू
  • कमलनाथ
  • अधीर रंजन चौधरी
  • सलमान खुर्शीद
  • जितिन प्रसाद
  • आरपीएन सिंह
  • राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • पवन खेरा
  • अभिजीत मुखर्जी
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन

हालांकि, वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा एवं कपिल सिब्बल को इसमें जगह नहीं मिली नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई है, उनमें सिर्फ मनीष तिवारी और जितिन प्रसाद ऐसे नेता हैं जो 'जी-23' समूह में शामिल थे, जिसने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में व्यापक संगठनात्मक बदलाव की पैरवी की थी. प्रसाद पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस प्रभारी हैं.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में फिर नहीं मिली 'जी23' के बड़े नामों को जगह

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल,दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. मतगणना दो मई को होगी.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details