रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में रायपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बस्तर और सरगुजा के प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है. साथ ही नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में भी प्रत्याशियों के नाम पर सहमति के साथ मुहर लगा दी गई है.
प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक, कई नाम फाइनल, कुछ पर सस्पेंस - नगरीय निकाय चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है. कांग्रेस की बैठक के बाद कई जगहों के प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं.
प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस नेता ने बताया कि सारे निकायों के प्रत्याशियों के नाम जल्द जारी कर दिए जाएंगे. कांग्रेस नेता ने बताया कि टिकट न मिलने पर यदि कोई कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ता है तो उसे तत्काल पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा.
सीएम भी रहे मौजूद
कांग्रेस के इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ PCC चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
Last Updated : Dec 4, 2019, 8:02 AM IST