रायपुर: कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए रायपुर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि इस सीट को दोनों ही पार्टियां गंवाना नहीं चाह रही हैं. जहां एक ओर कांग्रेस ने इस सीट से महापौर प्रमोद दुबे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं बीजेपी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को उतारा है.
प्रत्याशी के तौर पर चुने जाने के बाद से महापौर प्रमोद दुबे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें प्रमोद दुबे, मंत्री शिव कुमार डेहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
इन मुद्दों को लेकर की गई चर्चा
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान किस तरह से लोगों के बीच में कांग्रेस की रीति-नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही क्या-क्या कार्य किए गए हैं, उसकी जानकारी घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पिछले 5 साल केंद्र में रही भाजपा सरकार की नाकामियों को भी जनता के बीच पहुंचाने की रणनीति बनाई है.