छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की है ये रणनीति, प्रत्याशियों ने जीत का किया दावा - रायपुर

बैठक के दौरान प्रमोद दुबे ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल में काम करने की आदत पड़ गई है, बूथ स्तर तक काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर पार्टी पिछड़ गई थी, उन बूथों पर लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा और उन्हें मजबूत किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने ली बैठक

By

Published : Mar 25, 2019, 10:52 AM IST

रायपुर: कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए रायपुर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि इस सीट को दोनों ही पार्टियां गंवाना नहीं चाह रही हैं. जहां एक ओर कांग्रेस ने इस सीट से महापौर प्रमोद दुबे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं बीजेपी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को उतारा है.

वीडियो.


प्रत्याशी के तौर पर चुने जाने के बाद से महापौर प्रमोद दुबे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें प्रमोद दुबे, मंत्री शिव कुमार डेहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.


इन मुद्दों को लेकर की गई चर्चा
इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान किस तरह से लोगों के बीच में कांग्रेस की रीति-नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही क्या-क्या कार्य किए गए हैं, उसकी जानकारी घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पिछले 5 साल केंद्र में रही भाजपा सरकार की नाकामियों को भी जनता के बीच पहुंचाने की रणनीति बनाई है.


महापौर का क्या है कहना
बैठक के दौरान प्रमोद दुबे ने कहा कि उन्हें पिछले 1 साल में काम करने की आदत पड़ गई है, बूथ स्तर तक काम कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर पार्टी पिछड़ गई थी, उन बूथों पर लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा और उन्हें मजबूत किया जाएगा.


मंत्री ने कहा ये
मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि एक रणनीति के तहत विधानसभा में काम किया गया था, जिसका कांग्रेस को बेहतर परिणाम मिला है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में भी उसी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.


राज्यसभा सांसद ने पीएम पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिर्फ मन की बात की गई है, काम नहीं किया गया है. भाजपा की नोटबंदी सहित सारी योजनाएं विफल रहीं और यही वजह है कि जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details