रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम के खुलासे के बाद राजनैतिक सुर्खियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उपचुनाव में खरीद-फरोख्त मामले की शिकायत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे. नेताओं ने 7 करोड़ रुपए कहां से आए और कहां खर्च किए गए, इसकी लिखित शिकायत की है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं का ED के अधिकारियों से शिकायत को लेकर नोक झोक भी हुई.
इस मामले की शिकायत करने कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पुजारी पार्क स्थित ED के दफ्तर पहुंचे. शिकायत में कहा कि अंतागढ़ मामले में ईडी में भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. उपचुनाव को प्रभावित करने वाला यह पैसा कहां से आया, इसकी जांच होनी चाहिए.