कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक के बाद राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर पीएल पुनिया ने कही ये बात... - राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए कांग्रेस में चर्चा बना हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एक दौर की बैठक हो गई है. इस बैठक में कई नामों पर विचार किया गया.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एक दौर की बैठक की गई है. इस बैठक में कई नामों पर विचार किया गया. अब रविवार को एक दौर की बैठक और होगी, उसके बाद नामों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. प्रदेश संगठन की ओर प्रदेश प्रभारी पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने दावेदारों के नामों के संबंध में जानकारी दी. अब कल एक दौर की बैठक और होगी, उसके बाद नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि, "राज्यसभा चुनाव के संबंध में चर्चा हुई, इसमें किसको नामित करना है. ये कांग्रेस अध्यक्ष का अधिकार है, इसलिए हम यहां आए और वो इस पर निर्णय लेकर बताएंगी. वो जिसे भी चुनेंगी हमें वो स्वीकार है. 31 मई से पहले नाम पता चल जाएगा."
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एआईसीसी के बुलावे पर राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा को लेकर सोनिया गांधी के साथ अहम बैठक उम्मीदवार के नामों को लेकर विचार किया गया. राज्यसभा के लिए दोनों सीटें कांग्रेस को मिलना तय है. ऐसे में आलाकमान को तय करना है कि राजनीतिक समीकरण के हिसाब से किसे यहां से भेजा जाए.
चिंतन शिविर में कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को पद देने के फार्मूले के आधार पर नाम तय करने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि नाम तय करने के पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा के बाद नामों पर निर्णय लिया जाएगा. बताया जाता है कि राज्यसभा के दो सीट के लिए एक राष्ट्रीय और एक स्थानीय कांग्रेस नेता को भेजने का फार्मूला तय हो सकता है. ऐसे में कई स्थानीय नेता भी दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस नामांकन के दो दिन पहले ही अपने प्रत्याशी का ऐलान करेगी.
सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक:सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम हाउस में बैठक होगी. जिसमें चुनाव के उम्मीदवार का परिचय हो सकता है.
स्थानीय को मौका देने की चर्चा: राज्यसभा सीट के दावेदारों में कांग्रेस की तरफ से एक स्थानीय नेता और दूसरी राष्ट्रीय नेता के लिए आरक्षित किये जाने के आसार बन रहे हैं. सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद बनने वाले नेताओं में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नामों की चर्चा है. हालांकि प्रियंका गांधी के नाम का दावा 2 साल पहले से किया जा रहा है. वहीं स्थानीय स्तर पर 6 चेहरे गिनाए जा रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान उन्ही नामों पर मुहर लगाएंगी, जिनकी सिफारिश सीएम भूपेश बघेल करेंगे. इधर विपक्षी पार्टी भाजपा स्थानीय लोगों को मौके दिए जाने कांग्रेस पर हमला बोल रही है.
राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली है खाली: छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली है. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा से रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद है तो वहीं कांग्रेस से छाया वर्मा को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.
अब तक 5 में से 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा: छत्तीसगढ़ बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया है. वोटों के गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.
राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव महज रहेगी औपचारिकता:छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस का निर्विरोध जीतना तय है. क्योंकि बीजेपी के 14 जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता ही रहेगा.
10 जून को होगा मतदान, उसी दिन शाम तक आएंगे परिणाम घोषित:छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है. दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी. वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी. मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. शाम पांच बजे से मतगणना होगी.