रायपुर: दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं. वहीं टीएस सिंह देव अब भी दिल्ली में जमे हुए हैं. लिहाजा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो ना हो ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मामले को लेकर रायपुर में विधायकों की बैठक हुई है. मुख्यमंत्री से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की गई है.
कांग्रेस विधायकों की बैठक, फिर सीएम से मुलाकात और अब हाईकमान का बघेल को दिल्ली बुलावा! - CM Bhupesh Baghel
ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर रोज नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. एक के बाद एक बैठकों का दौर भी जारी है. आज भी कुछ कांग्रेस विधायकों ने रायपुर सर्किट हाउस में बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. हालांकि इस दौरान उन्होंने बैठक को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी.
बघेल को दिल्ली बुलावा
इस बीच सूत्रों से यह खबर भी आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली बुलाया गया है. उनकी मुलाकात हाईकमान से होगी और इस दौरान टीएस सिंह देव भी साथ होंगे. ऐसे में दिल्ली में हाईकमान के साथ होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. हालांकि इन बातों को लेकर अब तक पार्टी की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.