रायपुर: इस दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि "आज जिस तरीके से भारत जोड़ो यात्रा सफल रही. उसके बाद हम हाथ से हाथ जोड़ यात्रा निकाल रहे हैं. जो 2 महीने तक चलेगी. इस दौरान हम घर घर जाएंगे और लोगों से मिलेंगे. यह यात्रा घर घर पहुंचने का एक बड़ा अच्छा साधन है. वहां हम लोगों से जाकर मिलेंगे और बात करेंगे.
"अखंडता भाई चारा को कायम रखने के लिए हाथ जोड़ो अभियान":हाथ जोड़ो अभियान के पर्यवेक्षक अरुण यादव ने बताया कि "राहुल गांधी की यात्रा सफल रही. इसके अगले चरण में आज हम हाथ से हाथ जोड़ यात्रा शुरू कर रहे हैं. यह देश की अखंडता भाई चारा को कायम रखने के लिए निकाली जा रही है. आज कुछ लोग भारत को खंड खंड करना चाहते हैं. उसको खत्म करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है.
"पदयात्रा प्रदेश के 307 ब्लॉकों में निकलेगी":कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "देश की एकता अखंडता और भाईचारा को लेकर हम पदयात्रा में शामिल हुए हैं. यह पदयात्रा प्रदेश के 307 ब्लॉकों में निकाली जा रही है. इस यात्रा से कांग्रेस के आगे जाने या पीछे जाने का कोई लेना देना नहीं है. हम सिर्फ देश में भाईचारा सद्भावना के लिए यात्रा निकाल रहे हैं."
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत:26 जनवरी से कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई. प्रदेश के 307 ब्लाकों से हाथ एक साथ हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क यात्रा निकाली जायेगी जो प्रदेश के सभी बूथों तक जायेगी. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में 307 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा करेगी. एक दिन में कम से कम 3000 किमी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चलेगी. 60 दिन में लगभग 1,80,000 किमी से अधिक यात्रा चलेगी.