रायपुर:छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस में बौखलाहट नजर आ रही है. कांग्रेस ने लगातार कई नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच कांग्रेस ने एक और पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल को नोटिस देकर जवाब मांगा है. दरअसल, एक दिन पहले ही विनय जायसवाल ने चंदन यादव को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है.
विनय जायसवाल ने दिया था विवादित बयान:विनय जायसवाल ने बीते दिन चंदन यादव को लेकर बयान दिया था कि टिकट के लिए उन्होंने पार्टी को 7 लाख रुपए दिए हैं. इस बयान के बाद रविवार को कांग्रेस की ओर से एक्शन लिया गया है. कांग्रेस ने 3 दिनों के भीतर जवाब देने को लेकर विनय जायसवाल को नोटिस दिया है. विनय जायसवाल ने कहा था कि, "अगर पार्टी फंड के लिए पैसे लिए गए हैं तो ठीक है. लेकिन अपने लिए पैसा लिया गया है तो इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया मुझे दुख नहीं हुआ. जिस आदमी को कांग्रेस ने टिकट दिया वो भी हार गया. मेरा सवाल है कि जो हार गया उसको टिकट देने का क्या पैमाना था, मुझे ये जानने का अधिकार है. "अपनी शिकायत को लेकर विनय जायसवाल ने पत्र भी आलाकमान को लिखा था.