छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभालेंगे असम विधानसभा चुनाव की कमान

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने इन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.

cm-bhupesh-baghel-
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 6, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:50 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोनिया गांधी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने बघेल को असम विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है. नए साल के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में संपन्न होने वाले चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री भूपे्श बघेल संभालेंगे असम विधानसभा चुनाव की कमान

असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडू और पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी के कई अनुभवी नेताओं को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भूपेश बघेल के साथ मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान चुनाव की जिम्मेदारी निभाएंगे.

गर्व की है बात-सीएम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पार्टी हाईकमान के द्वारा समय-समय पर जिम्मेदारी दी जाती है. इस बार उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उनके लिए गर्व की बात है.

पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने इन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में चुनाव अभियान प्रबंधन और समन्वय की निगरानी के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की कांग्रेस ने नियुक्ति कर दी है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details