रायपुर:मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 9 अक्टूबर को आयोजित की गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
मरवाही विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता अजीत जोगी का क्षेत्र है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन को लेकर सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. गहन विचार-विमर्श के बाद समीकरण को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी. चुनाव समिति सभी बूथ कमेटियों से मिले संभावित प्रत्याशियों के नामों को तैयार कर आलाकमान को भेजेगी.
9 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
मरवाही उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इधर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नामांकन शुरू होने के दिन रखी गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी का नाम तय इसी दिन कर लिया जाएगा.