छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Congress convention: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पहुंचेंगे रायपुर, ये दिग्गज भी होंगे शामिल - कमलनाथ

शुक्रवार से कांग्रेस का महाधिवेशन शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता रायपुर पहुंचेंगे. अधिवेशन के लिए बुधवार से ही नेताओं के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

Congress convention in CG
कांग्रेस का महाधिवेशन

By

Published : Feb 23, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 12:24 PM IST

रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को ढाई बजे नयी दिल्ली से निकलेंगे और साढ़े चार बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे शुक्रवार को सुबह दस बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेंगे. जिसके बाद खड़गे दोपहर चार बजे विषय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक रात आठ बजे तक चलेगी. शनिवार को साढ़े दस बजे से रात आठ बजे तक खड़गे महाधिवेशन में प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. रविवार को खड़गे एआईसीसी की तरफ से भाषण देंगे और अधिवेशन को खत्म करेंगे. जिसके बाद खड़गे दोपहर चार बजे रायपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे और रात आठ बजे रायपुर से रवाना हो जाएंगे.

गुरुवार को ये नेता पहुंचेंगे रायपुर:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार शाम सात बजे रायपुर पहुंचेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी गुरुवार को शाम पांच बजे, असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया गुरुवार को डेढ़ बजे राजधानी पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह साढ़े पांच बजे रायपुर आएंगे. राजस्थान के जल एवं संसाधन मंत्री भंवर सिंह भाटी साढ़े सात बजे रायपुर पहुंचेंगे. बिहार एमएलसी विधान परिषद समिति डॉ मदन मोहन झा साढ़े सात बजे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री योगेश साहवने दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी रायपुर आ रहे हैं. राजस्थान से मंत्री गोविन्द राम मेघवाल गुरुवार शाम पहुंचेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी गुरुवार को दोपहर तीन बजे रायपुर आएंगे. पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री आनंद शर्मा गुरुवार को रायपुर पहंचेंगे.

यह भी पढ़ें: पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती पर कांग्रेस का महाकुंभ: भूपेश बघेल

ये नेता शुक्रवार को पहुंचेंगे रायपुर:कांग्रेस नेता ललन कुमार 24 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगे. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी आएंगी. महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वजायत मिर्जा दोपहर तीन बजे, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम 24 फरवरी को रात आठ बजे, हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह दोपहर साढ़े तीन बजे रायपुर पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शाम साढ़े पांच बजे रायपुर पहुंचेंगे. राजस्थान से कांग्रेस नेता ममता भूपेश बैरवा दोपहर ड़ेढ बजे पहुंचेंगी. राजस्थान सरकार में मंत्री टीकमराम जूली 24 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं. राज्य मंत्री महेंन्द्र गहलोत 24 फरवरी को रायपुर पहंचेंगे. बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम 24 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगे. बिहार से कांग्रेस नेता शकील अहमद बुधवार को रायपुर पहुंच चुके हैं. पूर्व सांसद बृजलाल भी बुधवार को रायपुर पहुंचे.

Last Updated : Feb 23, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details