रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को ढाई बजे नयी दिल्ली से निकलेंगे और साढ़े चार बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे शुक्रवार को सुबह दस बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेंगे. जिसके बाद खड़गे दोपहर चार बजे विषय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक रात आठ बजे तक चलेगी. शनिवार को साढ़े दस बजे से रात आठ बजे तक खड़गे महाधिवेशन में प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. रविवार को खड़गे एआईसीसी की तरफ से भाषण देंगे और अधिवेशन को खत्म करेंगे. जिसके बाद खड़गे दोपहर चार बजे रायपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे और रात आठ बजे रायपुर से रवाना हो जाएंगे.
गुरुवार को ये नेता पहुंचेंगे रायपुर:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार शाम सात बजे रायपुर पहुंचेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी गुरुवार को शाम पांच बजे, असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया गुरुवार को डेढ़ बजे राजधानी पहुंचेंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह साढ़े पांच बजे रायपुर आएंगे. राजस्थान के जल एवं संसाधन मंत्री भंवर सिंह भाटी साढ़े सात बजे रायपुर पहुंचेंगे. बिहार एमएलसी विधान परिषद समिति डॉ मदन मोहन झा साढ़े सात बजे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री योगेश साहवने दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी रायपुर आ रहे हैं. राजस्थान से मंत्री गोविन्द राम मेघवाल गुरुवार शाम पहुंचेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी गुरुवार को दोपहर तीन बजे रायपुर आएंगे. पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री आनंद शर्मा गुरुवार को रायपुर पहंचेंगे.