रायपुर :कांग्रेस कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला दावेदार ने जान देने तक की चेतावनी दे दी है. हालांकि अब तक टिकटों का एलान नहीं हुआ है.
रायपुर : टिकट को लेकर कांग्रेस में घामासान, दावेदार ने दी जान देने की धमकी
कांग्रेस भवन में टिकटों के एलान से पहले ही दावेदारों ने हंगामा कर दिया.
दावेदारों ने हंगामा कर दिया
कांग्रेस भवन में दावेदार और उनके समर्थकों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान महामाया वार्ड से टिकट की दावेदार सोनिया यादव ने टिकट नहीं मिलने पर जान देने तक की धमकी दे दी.
वहीं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से महिला दावेदार सायरा बानो ने भी जमकर हंगामा किया.
Last Updated : Dec 5, 2019, 3:37 PM IST