रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से ईडी की शराब घोटाले पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और ईडी आमने-सामने है. लगातार कांग्रेस ईडी की कार्रवाई पर उंगली उठा रही है. ईडी ने शराब घोटले को लेकर बयान दिया, जिसमें राज्य में 2 हजार करोड़ के घोटाले की बात ईडी ने कही. ईडी इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस ने रायपुर के गांधी मैदान में भाजपा और ईडी का पुतला फूंका.
पिछले 4 साल से कांग्रेस कर रही विकास:रायपुर गांधी मैदान में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन दौरान कार्यकर्ताओ ने कहा कि पिछले 4 वर्षो से कांग्रेस की सरकार ने बहुमुखी विकास किया है. सरकार ने सभी वर्गो का ख्याल रखा. छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में विकास की गंगा बह रही है. चाहे किसान, मजदूर, व्यापारी, उद्योगपति युवा या फिर महिला हो. सरकार सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है. इन योजनाओं की सफलता को देखते हुए भाजपा बौखला गई है. सत्ता की लालची भाजपा बिना सत्ता के रह नहीं पा रही.