रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की गई है. राज्य सरकार की ओर से कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. बदलाव की जद में 19 जिलों के कलेक्टर सहित 37 आईएएस और 9 आईपीएस आए हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई. वहीं, कुछ अफसरों का जिला बदल दिया गया है. शासन की ओर से किए गए बदलाव को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी इसे उद्योग बताकर सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, कांग्रेस के नेता इसे सामान्य प्रक्रिया मानते (Congress BJP face to face on administrative transfer in Chhattisgarh ) हैं.
"तबादला उद्योग बना छत्तीसगढ़" :भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, " किसी भी प्रदेश में जब प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी होती है. तब इसे सरकार के मुखिया के बेहतर कार्यप्रणाली से जोड़कर देखा जाता है. पिछले साढ़े तीन वर्षों में कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में तबादला एक उद्योग के रूप में परिवर्तित हो गया है. एक अधिकारी जब एक जिले से दूसरे जिले जाकर वहां की कार्यप्रणाली को समझता है. तब तक उसका तबादला दूसरे जिले में कर दिया जा रहा है. तबादला व्यवस्था नहीं बल्कि उद्योग में परिवर्तित हो गया है. इसका ही परिणाम है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इन तबादलों के पीछे लेन-देन की कहानी भी प्रदेश के लोगों के बीच चर्चा का विषय है. ऐसी व्यवस्था रहेगी तो अधिकारी भी अपने कर्तव्यों को लेकर इमानदार नहीं रह सकते. लचर कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में निर्भया जैसा कांड हो रहा है. सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को बेच कर रख दिया है. हर व्यवस्था में अच्छे लोग भी होते हैं, लेकिन सरकार की ओर से दिए गए अवैध टास्क को जो अफसर पूरा नहीं कर पाते, उन्हें प्रताड़ित कर दूसरी जगह भेजा जा रहा है."