रायपुर: एक निजी चैनल में राहुल गांधी के बयान को गलत ढंग से प्रसारित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद जाकर चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच तनाव की स्थिति भी निर्मित हो (Congress and BJP tussle over arrest of journalist Rohit Ranjan) गई. इस मामले को लेकर अब राज्य में राजनीतिक बयानबाजियां तेज (anchor Rohit Ranjan) हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो (Politics over arrest of anchor Rohit Ranjan in Chhattisgarh गया है.
सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना:इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "यूपी की पुलिस अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. जबकि उन्हें सहयोग करना था. न्यायालय के किसी भी आदेश को भारतीय जनता पार्टी नहीं मानती. अभी जिस तरह से पुलिस ने बाधा उत्पन्न किया, यह उसका उदाहरण है. उन्होंने कहा "नूपुर शर्मा के मामले पर जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट का बयान आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित लोग किस प्रकार से बयान दे रहे है, इसे सभी देख रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग न्यायालय और संविधान को नहीं मानते. वे अपने हिसाब से चलना चाहते है".
"संविधान की नहीं है जानकारी": इधर मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा "मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को संविधान और कानून की जानकारी नहीं है. इन्हें संविधान को पढ़ना चाहिये. हमारे संविधान में इंटर स्टेट की व्यवस्था दी गई है. जिसमें उल्लेख है कि एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जाती है तब उन्हें किन नियमों का पालन करना पड़ता है. उन्होंने कहा "यह दुर्भाग्य है कि, पुलिस का उपयोग राजनीति चमकाने के लिए किया जा रहा है. राहुल गांधी के गुडबुक में आने के लिए ऐसा किया जा रहा है. राजधानी के अपराधों को रोक पाने में जो पुलिस फेल है, बिना वर्दी और बगैर स्थानीय पुलिस को सूचित किये, एक पत्रकार को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंच जाती है." श्रीवास्तव ने कांग्रेसी नेताओं से सवाल किया "बिना वर्दी के दूसरे राज्य में किसी पत्रकार को गिरफ्तार करने जाना क्या उचित है ?"